Featured Post

श्री राम के जैसा

 श्री राम के जैसा बनो राम के जैसा,  यदि ईश्वर को पाना है,, श्री राम के हम सब हैं,  उन्हें दिल में बसाना है,, दुनिया के पाखंडों में,  श्री रा...

शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

प्यार

(प्यार)

दो शत्रू जब गले मिलते,
प्यार की गुप्त निशानी,,

लैला मजनूं प्यार की खातिर,
लिखदी अजब कहानी,,......

प्यार किया था सृष्टि करता ने,
सृष्टि में अंश समाया था,,

प्यार किया था सबरी जी ने,
प्रभु राम को विवश बनाया था,,.......

प्यार की खातिर राधा-मीरा,
कृष्ण को हृदय बसाया था,,

प्यार किया था हीर-रांझे ने,
मौत को गले लगाया था,,..........

प्यार का रिश्ता मांत-पिता,
भाई बहनों का सार रहा,,

प्यार के रिश्ते जीजा, साले,
पति-पत्नी का आधार रहा,,.....

भक्ति पूजा प्यार रूप है,
भवनिधि नइया प्यार है,,

प्यार की शक्ति से ऋषि-मुनि,
होते भवनिधि पार हैं,,..........

तेरे स्वर में रहे प्यार,
मेरे स्वर में रहे प्यार,,

रहे जन-जन में प्यार,
यही सुनील कुमार की सार,,.........

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें