(चप्पल अवॉर्ड)
हर कोई नहीं ले सकता है,
किस्मत वाला पायेगा,,
दिल मे छुपी उमंगे होंगी,
लाज, शर्म विसरायगा,,
मान, धरम ईमान ना होगा,
जिसका ऐसा बना रेकॉर्ड,,
बिन सोचे माँ, बहनों को छेड़े,
उनको मिलता चप्पल अवार्ड,,.......
इसके अलावा और बहुत कुछ,
हरिहार उतर जा क्षण भर में,,
होता स्वागत घूंसा, लात से,
जेल पहुंच जाए पल भर में,,
घर बाहर इज्जत होती थी,
फिर बातें करते मुंह सिकोड़,
चरित्रहीन प्रचार फैल जा,
सभी कहें लड़का है फ़्रॉड,,
इस कविता को पढ़कर इंसान बन जाओ,
भूल कर इस मार्ग में कदम ना बढ़ाओ,,
इस अवॉर्ड से मरना बेहतर,
स्वर्ग में यमराज का कोर्ट,,
महा मूर्ख समझ ना पाए,
वोही ही ले चप्पल अवॉर्ड,,...........
सुनील कुमार कविता में लिखते,
जिसका नंबर, नाही कोड,,
खुल्ला मार्ग चारो ओर से,
ले जाओ चप्पल अवॉर्ड,,
बिन सोचे माँ, बहनों को छेड़े,
उनको मिलता चप्पल अवॉर्ड,,.......
हर कोई नहीं ले सकता है,
किस्मत वाला पायेगा,,
दिल मे छुपी उमंगे होंगी,
लाज, शर्म विसरायगा,,
मान, धरम ईमान ना होगा,
जिसका ऐसा बना रेकॉर्ड,,
बिन सोचे माँ, बहनों को छेड़े,
उनको मिलता चप्पल अवार्ड,,.......
इसके अलावा और बहुत कुछ,
हरिहार उतर जा क्षण भर में,,
होता स्वागत घूंसा, लात से,
जेल पहुंच जाए पल भर में,,
घर बाहर इज्जत होती थी,
फिर बातें करते मुंह सिकोड़,
चरित्रहीन प्रचार फैल जा,
सभी कहें लड़का है फ़्रॉड,,
इस कविता को पढ़कर इंसान बन जाओ,
भूल कर इस मार्ग में कदम ना बढ़ाओ,,
इस अवॉर्ड से मरना बेहतर,
स्वर्ग में यमराज का कोर्ट,,
महा मूर्ख समझ ना पाए,
वोही ही ले चप्पल अवॉर्ड,,...........
सुनील कुमार कविता में लिखते,
जिसका नंबर, नाही कोड,,
खुल्ला मार्ग चारो ओर से,
ले जाओ चप्पल अवॉर्ड,,
बिन सोचे माँ, बहनों को छेड़े,
उनको मिलता चप्पल अवॉर्ड,,.......
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें